ग्वालियर। जिला कोर्ट में 5 भृत्य व 1 स्वीपर की भर्ती होनी है। जिसके लिए 8वीं पास योग्यता मांगी गई है, लेकिन भृत्य बनने के लिए ग्रेजुएट व एमबीए पासआउट उम्मीदवारों ने भी दावेदारी की है। जिले के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश व दिल्ली से भी उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। भृत्य के लिए इंटरव्यू 23 जनवरी को जिला कोर्ट में होंगे। जिला कोर्ट में 5 भृत्यों की कलेक्टर रेट (5700 रुपए प्रतिमाह) पर भर्ती होनी है।
बीते माह में भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की थी और ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इंटरव्यू के आधार पर यह भर्तियां होनी हैं। 23 जनवरी को इंटरव्यू होने हैं। इंटरव्यू को लेकर शुक्रवार को उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट जारी की गई, जिसे देखने के लिए जिला कोर्ट में युवकों की भीड़ लगी रही।
साथ ही जिन उम्मीदवारों के आवेदन निरस्त हो गए, वे अपनी समस्या को लेकर कोर्ट में पहुंचे। जिले के अलावा सबसे अधिक आवेदन उत्तर प्रदेश से आए हैं। 80 फीसदी उम्मीदवार हायर एजुकेशन किए हुए हैं। ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। बीए, बीएससी, बीसीए, एमए, एमबीए पासआउट छात्रों ने भृत्य के लिए दावेदारी की है।
जज लेंगे इंटरव्यू
-23 जनवरी को सुबह 9 बजे से जिला कोर्ट में इंटरव्यू शुरू होंगे। उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए इंटरव्यू के लिए 8 पीठ बनाई हैं, जो उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच करेगी और उनका साक्षात्कार लेंगी। हर पीठ में एक जज उम्मीदवारों के इंटरव्यू लेने के लिए बैठेंगे।
- 3500 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। सबसे अधिक आवेदन सामान्य श्रेणी के अंतर्गत आए हैं। क्योंकि 5 भृत्य के पद हैं, जिसमें 2 पद सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए आरक्षित हैं, जबकि 1 पद सामान्य वर्ग में महिला के लिए आरक्षित है। इसके अलावा 1-1 पद अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।
पूरे प्रदेश में होंगे इंटरव्यू
वैसे 19 दिसंबर को इंटरव्यू होने थे, लेकिन हाईकोर्ट ने अचानक इंटरव्यू की तारीख बदल दी। क्योंकि उम्मीदवारों की संख्या अधिक है। इसके चलते तारीख बदलनी पड़ी। 23 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में इंटरव्यू होने हैं।
चपरासी के पांच पद, आवेदन 3500, एमबीए छात्र भी कतार में
आपके विचार
पाठको की राय