इंदौर। स्कूल में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेटे ने मां से 200 रुपए मांगे। मां ने बेटे को 100 रुपए ही दिए तो उसने घर में फांसी लगा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार सूर्यदेव नगर में रहने वाले 16 वर्षीय प्रतीक पिता माणकलाल राठौर ने शुक्रवार सुबह 10 बजे घर में फांसी लगा ली। वह 10वीं का छात्र था और उसके स्कूल में तीन दिवसीय सांस्कृतिक मेला लगा हुआ था। उसने सुबह मां सुनीता से 200 रुपए मांगे।

मां ने उसे 100 रुपए दिए और बाकी के बाद में देने को कहा, लेकिन बेटा मान नहीं रहा था। मां ने पिता से फोन पर बात करवा दी, फिर भी बेटा नहीं माना। मां ने उसे तैयार होने को कहा तो बेटा अंदर गया और जाकर फांसी लगा ली। थोड़ी देर बाद जब मां अंदर पहुंची तो बेटा फंदे पर था। उसे लोगों की मदद से उतरवाकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। प्रतीक के पिता सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा मोती तबेला में भृत्य हैं। घटना के वक्त वे बड़ी बेटी के ससुराल (मंदसौर) में होने वाली शादी में शामिल होने गए थे।

नादानी या असहनशीलता

प्रतीक के परिजन इस घटना से स्तब्ध हैं। मामा लोकेंद्र पंवार का कहना है कि यह उसकी नादानी है या असहनशीलता, समझ से परे है। जब मां कह रही है कि वह बाद में सौ रुपए और दे देगी तो भी बच्चा नहीं मान रहा। वह तीन बहनों में इकलौता भाई था।