भोपाल। आर्थिक संकट के चलते राज्य सरकार ने 15 दिन में दूसरी बार पेट्रोल-डीजल पर एक रुपए का टैक्स फिर से लगा दिया है। यह वृद्धि शुक्रवार रात 12 बजे के बाद से ही लागू कर दी गईं। वाणिज्यिक कर विभाग ने इसके पहले 4 जनवरी को अधिसूचना जारी कर पेट्रोल में एक रुपए की वृद्धि की थी।
इस वृद्धि के बाद राजधानी में पेट्रोल अब 64.55 रुपए से बढ़कर 65.55 रुपए प्रति लीटर एवं डीजल 49.33 से बढ़कर 50.33 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे। पेट्रोल-डीजल पर इस वृद्धि से राज्य सरकार के खजाने में करीब 30 करोड़ रुपए प्रति वर्ष अतिरिक्त जमा होंगे। वाणिज्यिक कर विभाग पिछले कुछ दिनों से इस कवायद में जुटा था।
मप्र शासन ने पेट्रोल-डीजल पर फिर बढ़ाया एक रु.टैक्स
आपके विचार
पाठको की राय