शेयर बाजार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 640 से ज्यादा अंक टूटकर 23,839.76 के स्तर पर पहुंचा लेकिन अंत में रिकवरी के साथ बंद हुआ.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 418 अंकों की गिरावट के साथ 24,062 पर और निफ्टी 126 अंकों की गिरावट के साथ 7,309 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 154.07 अंकों की गिरावट के साथ 24,325.77 पर खुला और 418 अंकों या 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ 24,062 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,326 के ऊपरी और 23,839 के निचले स्तर को छुआ.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 78.10 अंकों की गिरावट के साथ 7,357.00 पर खुला और 126 अंकों या 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ 7,309 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,471 के ऊपरी और 7,242 के निचले स्तर को छुआ.
ऐसा कमजोर आर्थिक विकास से जुड़ी चिंता और कच्चे तेल में गिरावट के बीच वैश्विक स्तर पर निवेशकों द्वारा बाजार में लगे अपने पैसे निकालने के कारण हो रहा है.
कारोबार के दौरान वेदांता, यस बैंक, हिंडाल्को, अदानी पोर्ट्स, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक और हिंडाल्को जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज हुई. वहीं, बजाज ऑटो, विप्रो और एचसीएल टेक जैसे शेयरों में मामूली बढ़त दर्ज हुई.
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 418 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स
आपके विचार
पाठको की राय