नई दिल्‍ली। पेशावर यूनिवर्सिटी पर हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर 16 दिसंबर 2014 को आर्मी स्‍कूल पर हुए आतंकी हमले की यादें ताजा कर दी हैं।

उस समय भी 7 आतंकियों ने पेशावर में स्थित आर्मी स्‍कूल पर उस वक्‍त हमला किया था जब 1500 छात्र वहां मौजूद थे। इस हमले में 146 लोगों की जान गई थी जिनमें 100 से ज्‍यादा स्‍कूली बच्‍चे थे। उस दिन तहरीक-ए-तालीबान के आतंकी स्‍कूल में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी।

इस हमले के बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए 4 आतंकियों को फांसी पर भी लटका दिया है। गौरतलब बात यह है कि आर्मी स्‍कूल पर हमले के पहले आतंकियों ने जून और अक्‍टूबर में भी आतंकी हमलों को अंजाम दिया था। अक्‍टूबर में हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई थी।