जबलपुर। केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सरकार के हाथ जादू की छड़ी नहीं जो ला दे अच्छे दिन। देश का विकास धीरे धीरे हो रहा है। देश का विकास और बदलाव, यही हैं अच्छे दिन। उन्होंने देश में मंहगाई घटने का दावा किया। उन्होंने कहा कि मंदी के दौर से गुजर रहे स्टील उद्योग को उभारने की कोशिश केंद्र सरकार लगातार कर रही है।
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि मनरेगा को बंद करने की कोई योजना नहीं है। मनरेगा से ग्रामीण इलाकों को फायदा पहुंच रहा है। मनरेगा में भ्रष्टाचार रोकने केंद्र सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। दोनों मंत्री वनवासी विकास परिषद के कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर पहुंचे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा-सरकार के हाथ जादू की छड़ी नहीं, जो ला दे अच्छे दिन
आपके विचार
पाठको की राय