जबलपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष और सीईओ के बीच चल रही तनातनी के चलते शुक्रवार को आयोजित सामान्य सभा की बैठक का सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया। इसके बाद सभी सदस्य अध्यक्ष के चेंबर में एकत्रित होकर आगे की रणनीति तैयार करने में जुटे हुए हैं।

विदित हो कि अध्यक्ष मनोरमा पटैल और सीईओ नेहा मराव्या के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसे लेकर अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री से भी शिकायत की थी।