इंदौर। तीन माह से एक पिता 14 वर्षीय बेटी को हवस का शिकार बना रहा था। पड़ोसियों को भनक लगी तो चाइल्ड लाइन और महिला सशक्तिकरण विभाग को सूचना दी। बच्ची को पुलिस ने संरक्षण में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाले नशेड़ी युवकों सोनू, मुन्‍ना, राम और राहुल ने भी ज्यादती की। पुलिस ने पिता सहित सोनू और मुन्‍ना को हिरासत में ले लिया है।

लाला का बगीचा निवासी पिता की करतूत की सूचना चाइल्ड लाइन को मिली तो डायरेक्टर वसीम इकबाल ने महिला सशक्तीकरण विभाग को जानकारी दी। विभाग के अधिकारी संजय भारद्वाज चाइल्ड लाइन टीम के साथ बच्ची के घर पहुंचे। पूछताछ में लड़की ने बताया कि तीन माह से पिता ही ज्यादती कर रहा था। मां का पांच साल पहले देहांत हो चुका है। 75 साल की दादी घर पर है, लेकिन कम दिखाई-सुनाई देता है। पप्पू के तीन बच्चों में दो बेटी व एक बेटा है।

शराबी पिता सोता रहता, नशेड़ी बच्ची को उठा ले जाते

वसीम इकबाल ने बताया, पिता रात में शराब पीकर सो जाता तो नशेड़ी युवक घर में घुस जाते। लड़की को चॉकलेट व बिस्किट के बहाने सुनसान इलाके में ले जाते और ज्यादती करते।