मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित 'फोर सीज़न्स' होटल पर हाल ही में पच्चीस हज़ार रुपये का ज़ुर्माना लगाया गया, जहां बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अपने दोस्तों के साथ अपना 42वां जन्मदिन मना रहे थे.

अंग्रेज़ी अख़बार मिड डे में छपी ख़बर के अनुसार लोगों ने तेज़ म्यूज़िक को लेकर पहले रात 1.30 बजे और फिर देर रात 3.30 बजे शिकायत दर्ज कराई.

वर्ली इलाके के रहने वाले अशरफ़ ख़ान ने अख़बार से बातचीत में कहा, "शिकायत करने का पहले तो कोई नतीजा नहीं निकला, इससे तो यही पता चलता है कि जब बॉलीवुड रात भर पार्टी करना चाहता है तो मुंबई पुलिस भी कोई अड़चन डालना नहीं चाहती."

बीते शनिवार रात 'फोर सीजन्स' होटल में हो रही इस पार्टी के शोर-शराबे को लेकर जब वहां के नागरिकों ने शिकायत दर्ज कराई, तो पता चला कि होटल के पास देर रात तक तेज़ म्यूज़िक बजाने का परमिट ही नहीं था.

इस पार्टी को लेकर होटल के मैनेजर पर एक ही रात में दो बार जुर्माना लगाया गया और तब जाकर देर रात 3.30 बजे के बाद तेज़ संगीत बंद हुआ.

यह पार्टी 34वें फ्लोर पर रूफ-टॉप पर बने एक लाउंज में हो रही थी जिसमें फ़िल्म जगत की कई सेलेब्रिटीज भी शामिल थीं.

अशरफ़ ख़ान के अनुसार, "बाहर इतनी गाड़ियां खड़ी थीं कि उनसे सड़क पर ट्रैफिक ब्लॉक हो रहा था."

दक्षिण मुंबई के रहने वाले अशरफ़ और उनके साथियों ने लाउड म्यूजि़क को लेकर दो बार शिकायत दर्ज कराई और होटल के मैनेजर को दोनों बार 12,500 (कुल 25,000) रुपये का जुर्माना भरना पड़ा.

होटल के मैनेजर ने अख़बार से बात करते हुए कहा, "होटल के बाहर की पार्किंग के लिए हम ज़िम्मेदार नहीं है." लेकिन उन्होंने ऋतिक की पार्टी पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.