नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया ने अपने वाहनों के दाम 10,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। इस तरह से होंडा कार्स भी टोयोटो किलरेस्कर मोटर, टाटा मोटर्स तथा स्कोडा जैसी उन कंपनियों में शामिल हो गई है जिन्होंने इस महीने से अपने वाहनों के दाम बढ़ाए हैं।

होंडा कार्स ने इस साल बिक्री में 14 प्रतिशत वृद्धि हासिल की


जापान की इस कार कंपनी ने ब्रायो के दाम 2,000 रुपये बढ़ाए हैं जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत अब 4.27 लाख रुपये से 6.85 लाख रुपये होगी। इसी तरह होंडा अमेज के दाम 3,500 रुपये बढ़ाए गए हैं और वह अब 5.26 लाख रुपये से 8.56 लाख रुपये में उपलब्ध होगी।

कंपनी ने जैज माडल के दाम 4,800 रुपये, मोबिलियो व सिटी के दाम तीन तीन हजार रपये, प्रीमियम एसयूवी सीआरवी के दाम 10,000 रुपये बढ़ाए हैं। अब इस मॉडल का दाम 25.23 लाख रुपये हो गया है।