रूस के बेलगोरोड शहर के निजी अस्पताल में एक मरीज नर्स से इलाज करा रहा था कि तभी डॉक्टर ने उसे खींच कर मुक्का मार दिया. इस वजह से मरीज जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई.

छेड़खानी के शक में चली गई जान
मुक्का मारने के बाद भी डॉक्टर का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने मरीज के एक साथी को पकड़कर उसे भी पीटना शुरू कर दिया. पिटाई के साथ डॉक्टर ने भद्दी गालियां भी दी. डॉक्टर को शक था कि मरीज उनकी नर्स के साथ छेड़खानी कर रहा था.

चुपचाप खड़ी रहीं नर्सें
इस दौरान नर्सिंग होम में मौजूद चार नर्सें चुपचाप खड़ी पिटाई देखती रहीं और डॉक्टर साहब मरीज के साथी की धुनाई करते रहें. जब पिटाई से डॉक्टर का दिल भर गया और गुस्सा ठंडा हो गया, तो सबको जमीन पर पड़े मरीज का ख्याल आया.

डॉक्टर ने की जान बचाने की कोशिश
मरीज के सीने पर हाथ रखते ही डॉक्टर को अहसास हुआ कि मरीज मर चुका है और फिर वे उसकी जान बचाने की कवायद में जुट गए. डॉक्टर ने मरीज के सीने पर पंपिंग भी की ताकि किसी तरह उसकी धड़कनें वापस आ सके, पर मरीज की मौत हो चुकी थी.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
29 दिसंबर की घटना का वीडियो नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, हालांकि इस मामले में मरीज की जान लेने वाले डॉक्टर पर क्या कार्रवाई हुई, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है.