मुंबई। क्रिकेट के पिच पर अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाने वाले आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी ब्रेट ली अब फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाने जा रहे है। ब्रेट ली ‘अनइंडियन’ नामक फिल्म में काम करने जा रहे है। यह फिल्म आस्ट्रेलिया इंडिया फिल्म फंड (एआईएफएफ) द्वारा बनाई जा रही है। इस फिल्म में ब्रेट ली के अपोजिट भारतीय अभिनेत्री तनिशा चटर्जी का चयन किया गया है। बताया जाता है कि यह फिल्म एक रोमांटिक हास्य फिल्म है जो भारतीय प्रवासियों को पेश आने वाली जटिलताओं पर आधरित है। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में सिडनी में शुरू होगी।

तुशी साथी की लिखी कहानी का निर्देशन अनुपम शर्मा कर रहे हैं। तनिशा और ब्रेट ली फिल्म में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। ब्रेट ली इससे पहले भी साल 2009 में रिलीज क्रिकेट पर आधारित हिंदी फिल्म ‘विक्टरी’ में मेहमान एक्टर का रोल निभा चुके हैं।

ब्रेट ली ने कहा है कि एआईएफएफ की पहली फिल्म में लीड रोल पाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। अनुपम शर्मा और तनिशा चटर्जी जैसी अभिनेत्री के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। तनिशा ने कहा है कि आस्ट्रेलिया मेरे लिए हमेशा से खास देश रहा है। मुझे फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई और ब्रेट ली, अनुपम शर्मा और उनकी टीम के साथ काम करने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं।