न्यूयॉर्क । अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स और डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी के बीच यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।सेमीफाइनल में सेरेना ने रूस की एकटेरिना माकारोवा को 6-1, 6-3 से हराया। सेरेना बेहतरीन लय में दिखीं। उन्होंने 17 वीं वरीयता प्राप्त माकारोवा के साथ 59 मिनट चले मैच के दौरान 24 विनर लगाए। वहीं अपना पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल खेल रहीं माकारोवा बेहद सुस्त नजर आईं। मैच के बाद माकारोवा ने कहा कि सेरेना सच में बहुत अच्छी खिलाड़ी हैं और वे बहुत आक्रामक रही। मुझे नहीं लगा था कि वे इतना आक्रामक खेल दिखाएंगी।

एक अन्य सेमीफाइनल में वोज्नियाकी के खिलाफ चीन की पेंग शुई ने चोट के कारण उस समय मैच छोड़ दिया, जब वे पहला सेट 7-6 से हराने के बाद दूसरे सेट में 4-3 से पिछड़ रही थी। हालांकि पेंग ने उपचार लिया और फिर कोर्ट पर उतरी लेकिन कुछ देर बाद वह जमीन पर गिर पड़ीं। फिर पेंग को व्हीलचेयर बैठाकर कोर्ट से बाहर ले जाना पड़ा। पेंग ने कहा कि मौसम बेहद गर्म था और मेरी मांसपेशियों में क्रेम्पस आने लगे। मुझे कोर्ट में चलने में भी परेशानी होने लगी थी।