लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच इकलौता टी-20 मुकाबला आज बर्मिंघम में खेला जाएगा। टीम इंडिया का दौरे का ये आखिरी मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम करीब 5 महीने बाद कोई टी-20 मुकाबला खेलेगी। भारत ने पिछला टी-20 श्रीलंका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेला था।
इंग्लैंड दौरे पर इकलौता टी-20 होने के चलते भारत की वनडे और टी-20 टीम एक ही रखी गई है। अगर आंकड़ों की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 7 टी-20 मैच हुए हैं, जिसमें 3 में भारत को जीत मिली है और 4 में इंग्लैंड जीता है। लेकिन इंग्लैंड में खेले गए 2 मैचों में मेजबान टीम ने ही बाजी मारी है। टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने बाजी मारी थी, जबकि वनडे में भारत ने बाजी मारी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आखिरी मुकाबले में बाजी कौन मारता है।
इंग्लैंड और भारत के बीच टी-20 मुकाबला आज
आपके विचार
पाठको की राय