गाजियाबाद : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने ‘लव जेहाद’ का मुद्दा उठाते हुए शनिवार को कहा कि लड़कियों को इसका मतलब और वो तरीके बताए जाने चाहिए जिससे वे इसमें ‘फंसने’ से बचें।

मोहन नगर इलाके में स्थित कृष्णा डेंटल कॉलेज में एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि महिलाओं को सशक्तीकरण की दिशा में काम करने की जरूरत है। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या का मुद्दा भी उठाया।