मुंबई : आतंकवादी संगठनों के भारत के खिलाफ हमले तेज करने संबंधी अल-कायदा प्रमुख अल जवाहिरी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवसेना ने शनिवार को कहा कि संगठन ख्याली पुलाव पका रहा है और उसके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा, ‘अल-जवाहिरी ने धमकी दी है कि अल-कायदा भारत में अपने पैर पसारना शुरू करेगा और अपने हमले तेज करेगा। उसने ये इरादे कई साल से दबा रखे थे लेकिन अब सामने आ गये। लेकिन अल-कायदा को ध्यान रखना चाहिए कि उसके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे।’
अयमान अल-जवाहिरी ने इस सप्ताह की शुरुआत में ऑनलाइन जारी किये गये एक वीडियो में कहा था कि अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप और उसके बाहर जिहाद छेड़ने के लिए एक नयी शाखा शुरू करेगा। सामना के संपादकीय में लिखा है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हिंदू नयी उर्जा के साथ आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट हो गये हैं।
इसके अनुसार भारत पर निशाना साधने के बजाय अल-कायदा को इस्लामी देशों में इस्लाम को बचाने पर ध्यान देना चाहिए। लेख के अनुसार, ‘खुली आंखों से देखो, क्या हो रहा है। पाकिस्तान पूरी तरह खत्म हो गया है। अफगानिस्तान तबाही के कगार पर है। मिस्र, लीबिया, सीरिया आतंकवादियों के हाथों में असहाय हो गये हैं। इसलिए अल-कायदा को इस्लामी देशों में इस्लाम को बचाने पर ध्यान लगाना चाहिए।’
अल-कायदा के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे: शिवसेना
आपके विचार
पाठको की राय