इंदौर। रघुवंशी कॉलोनी में शुक्रवार देर रात नवदंपती को शराब के नशे में चूर तीन बदमाशों ने घेर लिया। उन्होंने नवविवाहिता के साथ अश्लील हरकत की। पति ने विरोध किया तो उसे लात मारकर बाइक सहित रोड पर फेक दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक रात करीब 12 बजे नवदंपती बाइक से घर लौट रहे थे। रघुवंशी कॉलोनी पहुंचे तो चौराहे पर खड़े तीन बदमाशों ने घेर लिया। बाइक की पिछली सीट पर बैठी 20 वर्षीय नवविवाहिता का हाथ पकड़कर उसे उतारकर अश्लील हरकत करने लगे। पति ने विरोध किया तो लात मारकर गिरा दिया। शोर मचाने पर रहवासी इकट्ठा हो गए। भीड़ देख बदमाश भाग निकले। पुलिस को घटना की जानकारी दी तो उसने घेराबंदी के बाद तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गोलू उर्फ अमित पिता नारायण अहिरवार, आकाश पिता रामगोपाल निवासी वृंदावन कॉलोनी और वीरेंद्र उर्फ विक्की पिता चंदू सुनहरे निवासी हेमू कॉलोनी बताया।
11 वीं की छात्रा से छेड़छाड़
विजय नगर पुलिस के अनुसार बर्फानीधाम मंदिर के पास 11वीं की एक छात्रा के साथ कृष्णबाग कॉलोनी के साहिल और विशाल कुशवाह ने छेड़छाड़ कर दी। छात्रा चीखी तो दोनों भाग निकले।
बंधक बनाकर युवती से ज्यादती
बाणगंगा पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली एक युवती की शिकायत पर मुखर्जी नगर निवासी जितेंद्र पिता राधेश्याम के खिलाफ ज्यादती का केस दर्ज किया है। लड़की की हाल ही में शादी हुई है। उसका आरोप है कि वह मायके आई हुई थी। जितेंद्र उसका परिचित है। उसने रास्ते में रोककर कहा कि तुम्हारा भाई लवकुश चौराहे पर घायल पड़ा है। युवती जितेंद्र के साथ चौराहे पर पहुंची। बाद में वह उसे सांवेर रोड ओर ले जाने लगा। मना करने पर भाई की हत्या की धमकी दी। बाद में जितेंद्र अपनी बहन के घर (रिंगनोदिया गांव) ले गया और वहां उससे ज्यादती की।
नवविवाहिता को बदमाशों ने छेड़ा, पति को बाइक से गिराया
आपके विचार
पाठको की राय