भोपाल। वाहन प्रदूषण को लेकर आयोजित पर्यावरण जागरूकता रैली तय कार्यक्रम के करीब एक घंटे बाद शुरू हुई। पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी समय पर पहुंच गए थे लेकिन रैली शुरू होने के पहले ही वहां से लौट आए। इस बीच मेराथन रैली भी समांजस्य नहीं होने से दो हिस्सों में बंट गई।

वाहन प्रदूषण को लेकर आज प्रदेशभर में पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। भोपाल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम टीटी नगर स्टेडियम में हुआ जो अपने तय समय सुबह आठ बजे के स्थान पर करीब पौने नौ बजे आरंभ हुआ। यहां पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी निर्धारित समय पर पहुंच गए थे लेकिन प्रोग्राम जब साढ़े आठ बजे तक शुरू नहीं हुआ तो वे रैली को हरी झंडी दिखाए जाने के पहले ही अपने घर की तरफ प्रस्थान कर गए।

वहीं रैली को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाई तो मेराथन रैली में शामिल धावकों का समूह स्टेडियम से निकलकर दो हिस्सों में बंट गया। बाद में दिशा से भटके कुछ लोगों को वापस बुलाकर दोबारा रैली शुरू कराई गई। स्कूल के बच्चों ने स्टेडियम के चक्कर लगाकर रैली में भागीदारी की तो मेराथन रैली जयप्रकाश अस्पताल तक पहुंची और फिर वहां से वापस स्टेडियम आई। रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह व परिवहन आयुक्त शैलेंद्र श्रीवास्तव सहित नेता व अधिकारीगण स्टेडियम में ही रुक गए।