पठानकोट. यहां हुए आतंकी हमले के सात दिन बाद नरेंद्र मोदी शनिवार को एयरबेस पहुंचे। वे यहां 5 घंटे से ज्यादा रुके। इस विजिट के दौरान अफसरों ने उन्हें समझाया कि कैसे इस ऑपरेशन में करीब 80 घंटे (आतंकियों को मार गिराने में) से ज्यादा लगे। दौरे के बाद उन्होंने ट्वीट कर आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की तारीफ भी की।
जानिए, एयरबेस में कहां- कहां गए मोदी...
- वे करीब 11 बजे एयरबेस पहुंचे।
- मोदी ने उन जवानों से मुलाकात की, जिन्होंने हमले के दौरान आतंकियों का डटकर सामना किया।
- उन्हें कंट्रोल रूम ले जाकर पूरे हमले के बारे में सिलसिलेवार बताया गया।
- पीएम उन जगहों पर भी गए, जहां ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था।
- बॉर्डर एरिया बामियाल का एरियल सर्वे किया।
- एरियल सर्वे के दौरान यह भी दिखाया गया कि टेररिस्ट कहां से भारतीय सीमा में घुसे।
- सूत्रों के मुताबिक, पीएम ने अफसरों के साथ करीब दो घंटे मीटिंग की। उनके साथ एनएसए अजीत डोभाल भी थे।
- ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें डीएसएस मेस भी ले जाया गया। यहां दो आतंकियों को मारने के लिए बिल्डिंग को उड़ा दिया गया था।
पीएम ने 4 ट्वीट कर, हौसला बढ़ाया
1. 'आज पठानकोट एयर बेस का दौरा किया। आर्मी, एयरफोर्स, एनएसजी, बीएसएफ के सीनियर अफसरों से डीटेल में जानकारी ली।'
2. 'मुझे बेहद डीटेल में बताया गया कि कैसे इस बेहद गंभीर आतंकी हमले को हमारी आर्मी ने नाकाम किया।'
3. 'हमले के बाद ऑपरेशन को लेकर जो कार्रवाई की गई और जो स्ट्रैटेजी अपनाई गई वह काफी अच्छी थी।'
4. 'हमले के दौरान अलग-अलग फील्ड यूनिट्स में तालमेल काफी अच्छा रहा। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने जो बहादुरी दिखाई, उस पर हमे गर्व है।'
हिरासत में लिए लोगों के पास थीं दो-दो सिम...
- जांच एजेंसियों ने एयरफोर्स के दो सर्विसमैन को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। शक है कि हमले के दौरान आतंकियों को लोकल सपोर्ट हासिल हुआ होगा।
- जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनके कॉल रिकॉर्ड्स चेक किए गए थे।
- सामने आया कि ये दोनों जासूसी मामले में गिरफ्तार एयरफोर्स के पूर्व टेक्नीशियन रंजीत केके. से बात करते रहे थे।
- रंजीत को 28 दिसंबर को आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
- हमले से पहले ही इंटेलिजेंस एजेंसियां इन दोनों लोगों पर नजर रख रही थीं।
- जांच में सामने आया कि ये दोनों ही लोग दो-दो मोबाइल सिम का इस्तेमाल कर रहे थे।
डिफेंस मिनिस्टर ने किया था दौरा, लिया था पाकिस्तान का नाम...
- 5 जनवरी को डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर पठानकोट गए थे।
- पर्रिकर ने कहा था, ''आतंकियों के पास से पाकिस्तान में बना मटेरियल मिला है। जांच जारी है।''
- ''आतंकी एके 47, पिस्टल, नाइट विजन इक्विपमेंट और 40 से 50 किलो बुलेट लेकर आए थे।''
- ''कुछ मशीनरी के पाकिस्तान से जुड़े होने के संकेत मिल रहे हैं। दो आतंकियों की लाशें बुरी तरह जली हुई हैं।''
- पाकिस्तान और आतंकियों को क्या रिस्पॉन्स दिया जाएगा, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''क्या जवाब दिया जाएगा, यह मैं यहां नहीं बताऊंगा।''
एयरबेस में कैसे घुसे थे आतंकी?
- आतंकी मेन गेट के रास्ते आए। बताया जा रहा है कि आर्मी की वर्दी में होने के कारण उन्होंने घुसपैठ कर ली।
- चारों आतंकियों ने दो लेयर की सिक्युरिटी तोड़ दी और ग्रेनेड से हमला किया।
- दो आतंकी मारे गए। बाकी आतंकी एयरफोर्स के टेक्निकल एरिया और रेजिडेंशियल एरिया में चले गए।
पठानकोट एयरबेस: जवाबी कार्रवाई से खुश दिखे मोदी, हवाई सर्वे भी किया
आपके विचार
पाठको की राय