जबलपुर। प्रदेश में बिजली के दाम मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी औसत 15 फीसद बढ़ाना चाहती है। कंपनी ने इसका प्रस्ताव भी मप्र विद्युत नियामक आयोग के पास भेजा हुआ है। आयोग अब प्रस्ताव पर जनसुनवाई करवाएगा इसके लिए आपत्ति लगानी होगी।
29 जनवरी तक कोई भी बिजली दरों के खिलाफ आयोग के पास अपत्ति दर्ज करवा सकता है। इसकी शुरुआत शुक्रवार को नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ.पीजी नाजपांडे ने की है। उन्होंने कहा कि बिजली दरों के खिलाफ वे आयोग के अलावा न्यायालय में भी जाएंगे।
सरकार किसी भी तरह से इस साल कीमत नहीं बढ़ा सकती है। बिजली कंपनी को फायदा हो रहा है। वैसे ही कीमत बहुत ज्यादा है।
कंपनी ने अपत्ति लेने के बाद जबलपुर, भोपाल और इंदौर में जनसुनवाई आयोजित करती है। अभी इसकी तारीख नहीं तय हुई है।
यहां भेजें आपत्ति
मप्र विद्युत नियामक आयोग, पंचम तल, मेट्रो प्लाजा, ई-5 अरेरा कॉलोनी, विठ्ठन मार्केट भोपाल, फोन- 0755-2430154 में शिकायत कर जानकारी ले सकते हैं।
बिजली की कीमतें पंद्रह प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी
आपके विचार
पाठको की राय