ग्वालियर। हजरत निजामुद्दीन से चलकर ग्वालियर आ रही ताज एक्सप्रेस पर शनिवार को पथराव हो गया। शरारती तत्वों ने मुरैना से पहले ट्रेन पर पत्थर फेंक दिए। पत्थर लगने से एक एसी कोच का कांच भी फूट गया। शनिवार को ताज एक्सप्रेस करीब 11.15 बजे धौलपुर पहुंची। ट्रेन धौलपुर से रवाना हुई।

ट्रेन मुरैना पहुंचने वाली थी और तेज गति में थी तभी रेलवे ट्रेक के किनारे खड़े गांव के कुछ युवकों ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। ट्रेन की गति अधिक थी, इसलिए ट्रेन के कुछ ही कोचों पर पत्थर लग सके।

एक एसी चेयरकार कोच का एक कांच फूट गया। अचानक कांचों पर पत्थर लगने से यात्री घबरा गए। ट्रेन के मुरैना पहुंचने पर कुछ यात्रियों ने रेलवे स्टाफ को भी बताया। इसके बाद ग्वालियर आने पर जीआरपी ट्रेन पर पहुंची।