भोपाल। मप्र विधानसभा का बजट सत्र 15 या 23 फरवरी से शुरू होगा। संसदीय कार्य विभाग ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दोनों तारीखों का प्रस्ताव भेज दिया है। मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलते ही इसे अनुमोदन के लिए राज्यपाल रामनरेश यादव को भेजा जाएगा। सत्र के पहले पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। सरकार सत्र में मंत्री-विधायकों के वेतन-भत्ते में वृद्धि का प्रस्ताव भी प्रस्तुत करेगी। बताया जा रहा है कि विधायकों के वेतन-भत्ते एक लाख रुपए प्रतिमाह से अधिक करने की तैयारी है।
सूत्रों के मुताबिक अप्रैल से शुरू होने वाले सिंहस्थ के मद्देनजर बजट सत्र के लिए दो प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। पहला 15 फरवरी से 18 मार्च का है, तो दूसरा 23 फरवरी से एक अप्रैल का। संभावना है कि 15 फरवरी से सत्र शुरू हो जाए। माह अंत में वित्तमंत्री जयंत मलैया सवा लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का 2016-17 का बजट पेश करेंगे। इसी सत्र में मंत्री-विधायकों के वेतन-भत्ता संशोधन विधेयक पेश होगा।
विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सिंह की समिति प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा के माध्यम से सरकार को सौंप चुकी है। बताया जा रहा है कि प्रस्ताव वित्त मंत्री के पास है और वे शीतकालीन सत्र में विधायकों के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद वेतन-भत्ता बढ़ाने पर सहमति भी जता चुके हैं। इस बार वेतन-भत्ते को महंगाई भत्ते से जोड़ने की तैयारी है। इससे सरकार को बार-बार संशोधन विधेयक नहीं लाना पड़ेगा।
15 या 23 फरवरी से होगा विधानसभा का बजट सत्र
आपके विचार
पाठको की राय