पर्थ : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरुआत की। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गये एक 20 ओवर के अभ्यास मैच में भारत ने 74 रनों की शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा का प्रदर्शन चिंताजनक रहा लेकिन धोनी, कोहली और शिखर ने भारतीयों की उम्मीदें बढ़ा दी।
ऐसे बनाए टीम इंडिया ने ढेर सारे रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट पर 192 रन बनाए थे। जिसके जवाब में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में 6 विकेट 118 रन ही बना सकी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने खराब शुरुआत के बावजूद अच्छा लक्ष्य रखा।
धोनी ने भी खूब धोया

महज 12 रन के टीम के स्कोर पर रोहित शर्मा (6 रन) के रूप में तगड़ा झटका लगने के बाद शिखर धवन (46 गेंद पर 74 रन) और विराट कोहली (44 गेंदों पर 74 रन) ने टीम इंडिया की नैया पार लगा दी। बाद में अजिंक्य रहाणे महज 2 रन बनाकर आउट हो गये। बाद में कप्तान धोनी ने नाबाद रहते हुए महज 14 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 22 रन की धुआंधार पारी खेली।
गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया

193 रन का पीछा करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत के नए तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने हिलाकर रख दिया। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें दो जोरदार झटके दिए। सरन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। उनके अलावा जडेजा और अक्षर पटेल ने भी दो-दो विकेट लिए। टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के आगे विपक्षी टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन ही बना सकी।
टॉनिक का काम करेगी ये जीत

वर्ल्ड कप 2015 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टेस्ट और वनडे दोनों में हरा दिया था। वर्ल्ड कप में भी भारत के विजय रथ पर कंगारूओं ने ही लगाम लगाई थी। ऐसे में यह जीत टीम इंडिया के मनोबल के लिहाज से टॉनिक का काम करेगी।