इंदौर। बेटी की ब्रेन डेथ के बाद दिल, लिवर, आंखें और त्वचा दान देने का फैसला कर देशभर के सामने सराहनीय पहल करने वाले पिता की बुधवार को पुलिस के सामने एक न चली। अंग दान करने के दो दिन बाद जब पिता अपने दो पहिया वाहन की चोरी की रिपोर्ट लिखवाने थाना विजय नगर गए तो पुलिसकर्मियों ने तत्काल रिपोर्ट लिखने से इनकार करते हुए पहले खुद ही वाहन की तलाश करने की हिदायत दी।
इंदौर में तीसरा ग्रीन कॉरिडर बनाकर 20 वर्षीय सोनिया चौहान का अंगदान 3 जनवरी को किया गया था। मालवीय नगर निवासी उसके पिता गणेश चौहान की मोटर साइकल एमपी09 क्यूडी 7598 चोरी हो गई। इसकी रिपोर्ट लिखवाने के लिए सोनिया के परिजन तीन बार विजय नगर थाने गए। उन्हें अगले दिन आने की बाद कही गई। सोनिया के चाचा पिंटू चौहान ने बताया कि गाड़ी चोरी होने से परिजन परेशान हैं। तीन बार थाने जाने के बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई।
बेटी के अंगदान करने वाले पिता की पुलिस ने नहीं सुनी
आपके विचार
पाठको की राय