भोपाल। राजा भोज एयरपोर्ट पर बुधवार को एक बार फिर बड़ा विमान हादसा टल गया। दिल्ली से आ रहे एयर इंडिया के विमान ने जैसे ही रन-वे टच किया, उसका पिछला टायर बर्स्ट हो गया। चालक दल ने ब्रेक लगाकर विमान की स्पीड कम की और उसे एयरोब्रिज तक ले आए। विमान में 95 यात्री सवार थे। यदि पायलट समय पर ब्रेक लगाकर स्पीड कम नहीं करते, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

टायर फटने का प्रारंभिक कारण खराब रन-वे सर्फेस बताया जा रहा है। यह उड़ान सुबह 7.30 बजे दिल्ली से आकर 8 बजे फिर दिल्ली के लिए रवाना होती है। टायर फट जाने के कारण इसे कैंसिल कर दिया गया, जिससे यात्री परेशान हुए। ये यात्री दोपहर की नियमित उड़ान से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

उड़ान संख्या एआई 435 सुबह 7.30 बजे जैसे ही एयरपोर्ट पर लैंड हुई विमान का पिछला एक टायर फट गया। व्हील बेस से घर्षण की तेज आवाज आने लगी। चालक दल ने विमान की स्पीड कम कर दी और उसे धीरे-धीरे एयरोबिज तक ले आए। अचानक ब्रेक लगाने से विमान में बैठे यात्री घबरा गए। एयरोब्रिज पर आकर जब विमान के दरवाजे खुले तब उन्हें पता चला कि विमान का एक टायर फट गया है। यात्रियों को बताया गया कि तकनीकी कारण से ब्रेक लगाए गए थे।

हो सकता था बड़ा हादसा

जानकारी के अनुसार विमान में कुल आठ टायर होते हैं। रन-वे टच करते वक्त पिछले टायरों पर अधिक दबाव आता है। यदि रन-वे टच करते समय ब्रेक लगाने में थोड़ी सी भी चूक हो जाती, तो व्हील बेस बाहर निकल सकता था। ऐसे में विमान का संतुलन बिगड़ जाता और बड़ा हादसा हो सकता था। एयर इंडिया के एयरपोर्ट मैनेजर वसीम खान का कहना है कि तकनीकी कारणों से विमान को रोक दिया गया।

व्हील बेस क्षतिग्रस्त था

यह विमान दिल्ली से भोपाल आकर वापस दिल्ली रवाना होता है। टायर फटने के बाद एयर इंडिया के इंजीनियरों ने विमान को चेक किया। विमान के पिछले व्हील बेस का एक टायर क्षतिग्रस्त था। एयर इंडिया ने सुरक्षा की दृष्टि से उड़ान को रोक दिया। भोपाल से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राजधानी के एक होटल में ठहराया गया। अधिकतर यात्री दोपहर की शेड्यूल उड़ान से रवाना हुए। दोपहर की उड़ान से ही नया व्हील बेस बुलवाया गया।

हमारा शिड्यूल ही बिगड़ गया

हम सुबह 6 बजे ही एयरपोर्ट पहुंच थे। सुरक्षा जांच के बाद हमें बताया गया कि विमान का टायर फट गया है, आपको इंतजार करना होगा। मुझे दिल्ली से हरिद्घार जाना था। पूरा शेडयूल ही बिगड़ गया। आठ घंटे देरी से शाम 5 बजे हम दिल्ली पहुंचे हैं।

- सतीश चांदवानी, यात्री

नहीं पहुंच सके ऑफिस

मैं जबलपुर से भोपाल आया था। मुझे परिवार सहित दिल्ली जाना था और फिर दिल्ली से उन्हें कोलकाता पहुंचना था, लेकिन फ्लाइट कैंसिल हो जाने के कारण समय पर ऑफिस में रिपोर्टिंग नहीं कर सकूंगा।

संजीव अग्रवाल, मिलिट्री इंजीनियर

बिजनेस मीटिंग में जाना था

मैं ग्वालियर से भोपाल आया था औऱ यहां से बिजनेस मीटिंग के सिलसिले में दिल्ली पहुंचना था। दोपहर में मीटिंग अटेंड करना थी, लेकिन फ्लाइट कैंसिल होने से मीटिंग में नहीं पहुंच पाया।

मेहुल कुमार, बिजनेसमैन

अकेले के कारण छोड़ी थी ट्रेन

मैं अपनी बेटी से मिलने पहली बार भोपाल आई थी । अकेले होने के कारण ट्रेन का रिजर्वेशन कैंसिल कराकर फ्लाइट का टिकट बुक कराया, लेकिन फ्लाइट भी कैंसिल हो गई। अब मैं देर रात तक दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंच पाऊंगी।

सरोज बिष्ट,यात्री

कनेक्टिंग फ्लाइट की जानकारी नहीं

हमें भोपाल से दिल्ली होते हुए हैदराबाद जाना था। मेरे पति आर्मी में हैं, उनकी पोस्टिंग हैदराबाद हुई है और आज उन्हें हैदराबाद पहुंचना था, लेकिन अब वे शायद ही शाम तक पहुंच पाएं, क्योंकि कनेक्टिंग फ्लाइट के बारे में एयरइंडिया द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है।

संगीता पाल,यात्री

कब पहुंचेंगे कोलकाता, पता नहीं

भोपाल से दिल्ली होते हुए मुझे कोलकाता जाना था। बिजनेस के सिलसिले में उन्हें हर हाल में कोलकाता पहुंचना था,अब कनेक्टिंग फ्लाइट की जानकारी नहीं दिए जाने से यह कह पाना मुश्किल है कि कब तक कोलकाता लैंडिंग होगी।

-महेंद्र चौरसिया, यात्री

विशेषज्ञ की राय

सर्फेस हो सकता है वजह

रन-वे का खराब सर्फेस और कॉरपेटिंग फाल्ट टायर फटने की वजह हो सकता है। कभी-कभी लैंडिंग के हार्ड ब्रेक लगने से भी टायर फट जाता है। हो सकता है ब्रेक डिस्क में खराबी हो। टायर फटने पर विमान आउट आफ कंट्रोल होकर दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका रहती है।

- कैप्टन संजय गांधी, वरिष्ठ पायलट

रन-वे में खराबी नहीं

एयरपोर्ट का रन-वे खराब नहीं है। विमान का टायर फटने की कोई दूसरी वजह हो सकती है। एयरपोर्ट अथारिटी की तरफ से रन वे की देखरेख नियमित रूप से की जा रही है।

के गुना सेकरन, एयरपोर्ट डायरेक्टर

एक माह में तीसरा हादसा

एक दिसंबर 2015 : पिछले टायर बर्स्ट हुए थे

एक दिसंबर को एयर इंडिया की मुंबई उड़ान के भोपाल पहुंचते ही विमान के पिछले टायर बर्स्ट हो गए थे। संयोग से रन-वे टच करने के बाद कुछ दूरी पर जाकर टायर फटे। विमान में 100 से अधिक यात्री थे। यदि विमान की स्पीड कम न होती तो बड़ा हादसा हो जाता।

4 दिसंबर 2015ः विमान से पक्षी टकराया

एयर इंडिया की दिल्ली से भोपाल आ रही उड़ान संख्या एआई 435 बर्ड हिट के कारण हादसे का शिकार होने से बची। 4 दिसंबर को विमान के आगे गिद्द आ गया था। विमान ग्राउंड बेस पर न होता तो इसमें सवार 116 यात्री मौत के आगोश में आ सकते थे।