रायपुर:छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे. उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने से पहले इसके लिए कांग्रेस आलाकमान से अनुमति मांगी है.

जोगी ने पत्रवार्ता में कहा कि उन्होंने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर भूपेश बघेल पर कार्रवाई की अनुमति चाही है. जोगी ने भूपेश बघेल पर उनके छवि को खराब करने का सीधा आरोप लगाया है.

जोगी ने कहा कि भूपेश बघेल ने उन्हें भाजपा का ट्रबल शूटर कहा था. बघेल के इस बयान उनके सम्मान की हानि हुई है. जोगी ने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को कथित टेपकांड मामले को लेकर दी गए नोटिस का भी जवाब दे दिया है