इंदौर। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार सुबह शहर में चल रहे विश्व संघ शिविर में शामिल होने पहुंचे। विमानतल पर हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उनकी आगवानी की।
विमानतल पर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते शाह ने कहा कि वे संघ के शिविर में शामिल होने आए हैं इसलिये उन्होंने किसी तरह के कार्यक्रम को रखने से मना किया था। लेकिन यहां कार्यक्रम से उन्हें कार्यकर्ताओं से मिलने का अवसर मिला है इसलिये वे कार्यकर्ताओं को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।
भाजपा अध्यक्ष शाह ने कार्यकर्ताओं को दी नए साल की बधाई
आपके विचार
पाठको की राय