भोपाल। केरवां डेम में आज भेल क्षेत्र के कुछ युवक पिकनिक मनाने गए थे जहां इनमें से एक युवक पानी में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक अलकापुरी का अंकित चंदेल नामक युवक हबीबगंज में शासकीय स्कूल में दसवीं का छात्र था। वह अपने मित्रों के साथ आज पिकनिक मनाने के लिए केरवां डेम गया था। यहां वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसका शव शाम करीब चार बजे बाहर निकाला गया।
पिकनिक मनाने गया दसवीं का स्टूडेंट केरवां में डूबा
आपके विचार
पाठको की राय