ग्वालियर। जल्द ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में करीब दो दर्जन से अधिक स्कूलों की लाइब्रेरियों को अपग्रेड किया जाएगा। इसी माह से लाइब्रेरी की यह सुविधा पहले कुछ चिहि्नत स्कूलों में मुहैया कराई जाएगी। प्राइमरी और मिडिल स्कूल को चिहि्नत कर उनमें किताबों की व्यवस्था की जाएगी। लाइब्रेरी में प्रेरणादायी पुस्तकों के साथ-साथ विषयवार पुस्तकें और समाचार-पत्रों को भी रखा जाएगा।

अधिकारी लेंगे फीडबैक

- जिले में जिन स्कूलों में लाइब्रेरी को बेहतर बनाने का कार्य किया जाएगा, समय-समय पर अधिकारियों द्वारा उनका फीडबैक भी लिया जाएगा। ताकि स्कूल में छात्रों को मिलने वाली सुविधा का वास्तविक मूल्यांकन हो सके।

जिले से मांगी स्कूलों की सूची

- स्कूलों की लाइब्रेरी को बेहतर बनाने के लिए जिले के सभी ब्लॉकों से सूची मांगी गई है। इस सूची को बीईओ के माध्यम से तैयार किया जाएगा। इस सूची के आधार पर ही पहले चरण में दो दर्जन स्कूलों का चयन होगा। उसके बाद अन्य स्कूलों की लाइब्रेरी को बेहतर बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा।

स्कूल परिसर पर भी रहेगा फोकस

लाइब्रेरी के साथ-साथ वहां के वातावरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए स्कूल परिसर में चारों तरफ पौधों को रोपित करने का कार्य किया जाएगा।