बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन नए साल के पहले दिन 37 साल की हो गई हैं और जन्मदिन और नए साल पर उन्हें अस्पताल से भी छुट्टी मिल गई है, जिसके बाद वह घर लौट आई हैं.

उन्हें पीठ के निचले हिस्से में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सा जांच में उन्हें किडनी पथरी में आशंका जताई गई. विद्या ने गुरुवार देर रात प्रार्थना और शुभकामनाओं के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं भी दीं. विद्या ने ट्वीट किया, 'जन्मदिन पर घर लौटकर खुश हूं. सभी को प्यार, प्रार्थना और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. सभी को 2016 की शुभकामनाएं.'