मुंबई: देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 43.36 अंकों की तेजी के साथ 26,160.90 पर और निफ्टी 16.85 अंकों की तेजी के साथ 7,963.20 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 16.04 अंकों की गिरावट के साथ 26,101.50 पर खुला और 43.36 अंकों या 0.17 फीसदी तेजी के साथ 26,160.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,197.27 के ऊपरी और 26,008.20 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। टाटा मोटर्स (2.66 फीसदी), अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनॉमिक जोन (2.65 फीसदी), कोल इंडिया (1.58 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.45 फीसदी) और भेल (1.03 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे गेल (1.49 फीसदी), एनटीपीसी (1.03 फीसदी), टीसीएस (0.94 फीसदी), टाटा स्टील (0.87 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.67 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.90 अंकों की गिरावट के साथ 7,938.45 पर खुला और 16.85 अंकों या 0.21 फीसदी तेजी के साथ 7,963.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,972.55 के ऊपरी और 7,909.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा। मिडकैप 102.34 अंकों की तेजी के साथ 11,245.42 पर और स्मॉलकैप 104.04 अंकों की तेजी के साथ 11,940.75 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (1.99 फीसदी), औद्योगिक (1.48 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.01 फीसदी), वाहन (0.93 फीसदी) और बिजली (0.89 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के दो सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.34 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.30 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,996 शेयरों में तेजी और 833 में गिरावट रही, जबकि 122 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।
शेयर बाजार ने किया नए साल का स्वागत, सेंसेक्स 43 अंक ऊपर
आपके विचार
पाठको की राय