छत्तीसगढ़ में 15 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी को गुरुवार को नगरीय निकाय चुनाव के परिणामों से बड़ा झटका लगा. 11 नगरीय निकायों में से चार नगर पालिका और तीन नगर पंचायतों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. बीजेपी को सिर्फ तीन नगर पंचायतों में जीत मिली.
भिलाई नगर निगम में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने जीत दर्ज की है. इन निकायों में मतदान 28 दिसंबर को हुआ था . छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव ने कहा, 'बीजेपी सरकार ने धान खरीदी, बोनस, राशन कार्ड जैसे कई मुद्दों पर कुछ नहीं किया. इसका असर निकाय चुनावों में दिख रहा है। यह जीत कांग्रेस का मनोबल बढ़ाएग.'
'बीजेपी की आंतरिक कलह से हुआ फायदा'
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने नगरीय निकाय चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आने पर कहा, 'कांग्रेस से ज्यादा बगावत तो बीजेपी में हुई है. हमने पीसीसी के सर्वे में आए नामों को ही तवज्जो दी. कांग्रेस ने प्रत्याशियों का चयन बहुत अच्छे से किया था.' उन्होंने स्पष्ट कहा कि बीजेपी की आंतरिक कलह का फायदा हमें इस चुनाव में मिला.
बैकुंठपुर में कांग्रेस के अशोक जायसवाल ने बीजेपी के शैलेश शिवहर को 1,000 वोटों से ज्यादा मतों से हराया. बैकुंठपुर में 12 साल बाद नगर की सत्ता में कांग्रेस की वापसी हुई है. दूसरी ओर, शिवपुर चरचा में कांग्रेस के अजीत लकड़ा ने बाजी मारी. उन्होंने बीजेपी के राजेश सिंह को करीब 700 वोटों से मात दी.
बीजापुर का ये रहा हाल
भैरमगढ़ नगर पंचायत में बीजेपी प्रत्याशी दशरथ परबुलिया 454 मतों से जीते. बीजेपी प्रत्याशी को 1,536 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम मांझी को 1082 वोट मिले, वहीं पार्षदों में बीजेपी के सात और कांग्रेस के सात प्रत्याशी जीते. एक निर्दलीय पार्षद ने जीत दर्ज करने में सफलता पाई. भैरमगढ़ प्रदेश के वन मंत्री महेश गागड़ा का गृह ग्राम है. मारो नगर पंचायत में अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी फोहारा बाई चुनाव जीत गईं, वहीं नौ सीटों पर कांग्रेस पार्षद और छह पर भाजपा पार्षद विजयी रहे. जामुल में सोनिया चंद्राकर ने जीत दर्ज की.
कहां कैसा रहा नतीजा
सूरजपुर के प्रेमनगर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी दुलर बाई 52 मतों से विजयी हुईं. इसी तरह राजनांदगांव के खैरागढ़ पालिका अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. मीरा चोपड़ा ने बीजेपी की प्रीति ताम्रकार को 900 वोट से हराया. 20 में से 12 वार्डों में बीजेपी ने जीत दर्ज की.
बीजापुर के भोपालपत्तनम नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याशी कामेश्वर गौतम 11 मतों से जीते.
कांकेर के नरहरपुर नगर पंचायत में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की. अध्यक्ष प्रत्याशी भूपेश नेताम सहित 15 में 12 पार्षद भी जीते गए. जांजगीर के तीन नगरीय निकायों में उपचुनाव के परिणाम में नवागड़ नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश कर्ष जीते. बाराद्वार नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी अरुण देवी यादव जीतीं. चंद्रपुर में बीजेपी प्रत्याशी बूंदा मांझी जीते. तीनों निकायों में पार्षद पद के लिए चुनाव हुआ था.
धमतरी के नगर पंचायत भखारा के वार्ड क्रमांक-छह में पार्षद पद पर कांग्रेस जीती. कांग्रेस की यशोदा साहू को 195 वोट मिले और बीजेपी के हरीश साहू 165 वोट मिले. जगदलपुर के बस्तर संभाग के कोण्टा नगर पंचायत में कांग्रेस की मौसमी जया ने 1,619 वोट पाकर जीत हासिल की. बीजेपी के प्रत्याशी को 1,304 मत मिले. डोंगरगढ़ के वार्ड नंबर-22 में उपचुनाव में कांग्रेस 381 वोटों से जीती.
छत्तीसगढ़: निकाय चुनाव में बीजेपी को झटका, कांग्रेस को 11 में 8 सीटें
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय