जबलपुर। भेड़ाघाट की संगमरमरी वादियों को देखकर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी उत्साहित हो उठे। पत्नी के साथ जब धुआंधार को करीब से देखा तो नियाग्रा फॉल (अमेरिका और कनाडा की सीमा पर बना जल प्रपात) का अहसास किया। कहा धुआंधार मिनी नियाग्रा फाल है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन क्षेत्र बनने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने पयर्टकों को बढ़ाने के लिए अव्यवस्थित पार्किंग को दुरुस्त करने समेत कई अन्य टिप्स भी दे गए।

निजी कार्यक्रम में जबलपुर आए केन्द्रीय मंत्री अपनी पत्नी के साथ भेड़ाघाट पहुंचे। भेड़ाघाट के भाजपा नेता अनिल तिवारी ने उन्हें पर्यटन स्थल का भ्रमण कराया। वे पंचवटी से बंदरकूदनी तक नाव में घूमे। संगमरमरी वादियों ने उनका मन मोह लिया।

गडकरी ने कहा कि उन्होंने पहली बार प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इतनी सुंदर जगह देखी। जरूरी बदलाव हो जाएं तो पर्यटक ज्यादा आकर्षित होंगे। यह अतर्राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन क्षेत्र बन सकता है। अनिल तिवारी ने नितिन गडकरी को बताया कि नर्मदा महोत्सव और लेजर शो जैसे इवेंट यहां होते हैं। इस पर गडकरी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अच्छे काम हो रहे हैं।

ये दिए सुझाव-

-मूर्ति शिल्पकारों की कला को केन्द्रीय स्तर पर संरक्षण की जरूरत है।

-धुआंधार को देखने के लिए व्यू पाइंट के लिए बैरिकेट को और बढ़ाना चाहिए, ताकि पर्यटक करीब से प्राकृतिक नजारे देख सकें।

-धुआंधार में वाहन पार्किंग की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे पर्यटकों को परेशानी न हो।

बस बंद होने से लगी भीड़
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के भेड़ाघाट भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए जेसीटीएल ने मेट्रो बसों का संचालन करीब दो घंटे के लिए बंद कर दिया था। इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी हुई। बस स्टैंड के पास भेड़ाघाट जाने के लिए दर्जनों यात्री बस का इंतजार करते रहे।