ग्वालियर। कलेक्टर डॉ.संजय गोयल की जन सुनवाई में मंगलवार को ग्राम रतवाई के ग्रामीण पहुंचे। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम रतवाई में शौचालय बनाने के मामले में बड़ा घपला किया गया है। ठेकेदार ने शौचालय बनाने के लिए सिर्फ गड्डे खोद दिए और भुगतान ले लिया। सबूत के लिए ग्राम रतवाई में शौचालय बनाने के लिए खोदे गए गड्डे दिखवाए जा सकते हैं। ग्रामीणों की बात सुनकर कलेक्टर भी चौंक गए। उन्होंने तत्काल जिला पंचायत सीईओ नीरज कुमार सिंह को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि वे तत्काल ग्राम रतवाई में खोद गए गड्डों में शौचालय बनवाएं। चीनौर से कुछ किसान पहुंचे जो अपनी जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा शासन के प्रावधानों के तहत चाहते थे। कलेक्टर ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया। मंगलवार को कलेक्टर की जन सुनवाई में कुल 291 फरियादी पहुंचे थे।
शौचालय बने नहीं, सिर्फ गड्डे खोदकर चले गए, कलेक्टर से की शिकायत
आपके विचार
पाठको की राय