नई दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर बन रही फिल्म ‘ धौनी द अनटोल्ड स्टोरी’ अगले वर्ष दो सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में महेंद्र सिंह धौनी की भूमिका निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने ट्वीट कर इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया है ‘ धौनी द अनटोल्ड स्टोरी’ 2 सितंबर 2016 को रिलीज होगी. इंतजार नहीं हो रहा है.
गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडेय कर रहे हैं. सुशांत ने फिल्म का पोस्टर भी ट्वीट किया है. सुशांत पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग के लिए धौनी के गृहनगर रांची आये हुए थे और उन्होंने यहां फिल्म की काफी शूटिंग की. वे धौनी के स्कूल भी गये और वहां शूटिंग की.
फिल्म में धौनी के पिता का किरदार अनुपम खेर निभा रहे हैं और वे पिछले दिनों रांची आये थे और धौनी के पिता पान सिंह से भी मिले थे. फिल्म में साक्षी धौनी का किरदार कौन निभा रही है, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं दी गयी है. फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी सबसे पहले साक्षी सिंह धौनी ने ही ट्वीट करके दी थी.
दो सितंबर को रिलीज होगी‘धौनी द अनटोल्ड स्टोरी’
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय