मुंबई: विदेशी बाजारों की तेजी के बीच घरेलू स्तर पर दूरसंचार और ऑटो समूह की कंपनियों में हुई मजबूत लिवाली की बदौलत मंगलवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 45.35 अंक अर्थात 0.17 फीसदी बढ़कर 26079.48 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 3.80 अंक यानि 0.05 फीसदी ऊपर 7928.95 अंक पर रहा।

देश की सबसे बड़ी टेलीकाम कंपनी भारती एयरटेल के साथ ही ऑटो कंपनियों हीरो मोटोकार्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज ऑटो में दो फीसदी से अधिक की तेजी से बाजार को समर्थन मिला। बड़ी कंपनियों के मुकाबले मझौली कंपनियों में निवेशकों ने अधिक रुचि दिखाई। रिलायंस कैपिटल, रिलायंस इंफ्रा और 3एमइंडिया जैसी मिडकैप कंपनियों में साढ़े छह फीसदी से अधिक के उछाल से बाजार में तेजी बरकरार रही। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी महानगर दूरसंचार निगम लिमिटेड की रोमिंग फ्री करने की घोषणा के साथ ही कॉल ड्राप पर लगाम लगाने के उद्देश्य से ऑपरेटरों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने की सरकार की हिदायत से दूरसंचार समूह में बढ़त का रुख देखा गया। हालांकि, गुरुवार को होने वाले मासिक वायदा सौदा निपटान से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं।

विदेशी बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.49 फीसदी, जापान का निक्की 0.58, हांगकांग का हैंगसैंग 0.36, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.11 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.85 फीसदी मजबूत रहा। बीएसई के सात समूहों में 0.92 फीसदी तक की गिरावट रही, जबकि शेष 13 में तेजी रही। दूरसंचार समूह में सबसे अधिक 0.72 फीसदी की मजबूती रही। बीएसई में कुल 2911 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1180 बढ़त और 1472 गिरावट पर रहे जबकि 259 में स्थिरता रही। एनएसई में कुल 1444 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 557 में लिवाली और 840 में बिकवाली रही, जबकि 47 में टिकाव देखा गया।

शुरुआती कारोबार में करीब 41 अंक की बढ़त के साथ 26075.68 अंक पर खुला सेंसेक्स मजबूत लिवाली के दम पर कुछ देर बाद ही 26133.78 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लेकिन, बिकवाली के दबाव में दोपहर बाद 25994.45 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। इसके बाद लिवाली ने फिर जोर पकड़ा और अंत में पिछले दिवस के 26034.13 अंक की तुलना में 45.35 अंक बढ़कर 26079.48 अंक पर रहा। निफ्टी करीब चार अंक की मामूली बढ़त लेकर 7929.20 अंक पर खुला और लिवाली के सहारे कुछ देर बाद 7942.15 अंक के उच्चतम स्तर को छूने में सफल रहा। बिकवाली होने से दोपहर बाद यह 7902.75 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। अंत में संभलते हुये गत दिवस के 7925.15 अंक के मुकाबले महज 3.80 अंक उठकर 7928.95 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई की छोटी कंपनियों के विपरीत मझौली कंपनियों में तेजी दर्ज की गयी। स्मालकैप 0.13 फीसदी गिरकर 11769.97 अंक पर रहा जबकि मिडकैप 0.42 फीसदी की बढ़ोतरी लेकर 11080.62 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज ऑटो ने सर्वाधिक 1.76 फीसदी का मुनाफा कमाया। साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.70, हीरो मोटोकार्प 1.18, गेल 1.13, भारती एयरटेल 0.88, एक्सिस बैंक 0.78 और अदानी पोट्र्स के शेयर 0.75 फीसदी चढ़े। इनके अलावा ओएनजीसी, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, ल्युपिन, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के शेयरों में भी 0.02 से 0.69 फीसदी तक की मजबूती रही। नुकसान उठाने वाली कंपनियों में भेल 1.75, कोल इंडिया 1.15, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.88, टाटा मोटर्स 0.61, रेड्डीज लैब 0.45, एलएंडटी 0.37, आईटीसी 0.34, सिप्ला 0.31, टीसीएस 0.27, एसबीआई 0.15 और सन फार्मा 0.08 फीसदी शामिल रहीं।