नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने वायुसेना के एक बर्खास्त अधिकारी को आज चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा दिया। इस बर्खास्त अधिकारी को जासूसी गिरोह में फंसकर पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा संदिग्ध रूप से समर्थित खुफिया कर्मियों के साथ गुप्त सूचनाएं कथित रूप से साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पुनीत पाहवा से कहा कि भटिंडा में भारतीय वायुसेना में तैनात रहे रंजीत केके को पूछताछ के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी से बाहर ले जाना है। इसके बाद अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में दे दिया। रंजीत की पांच दिन की हिरासत मांगते हुए पुलिस ने कहा कि उसे जैसलमेर और ग्वालियर ले जाना है। हालांकि अदालत ने कहा कि इस समय पूछताछ के लिए चार दिन पर्याप्त हैं।

पुलिस ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने रंजीत को कल पंजाब के भटिंडा से गिरफ्तार किया और उसे ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया। उसे हाल ही में बर्खास्त किया गया और फिर गिरफ्तार किया गया। केरल के मल्लपुरम जिले का निवासी रंजीत वर्ष 2010 में वायुसेना में शामिल हुआ था। उसके खिलाफ सरकारी गोपनीयता कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।