भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के जीवन पर फिल्म निर्माता अगले वर्ष फिल्म बनाना चाहते हैं। फिल्म निर्माताओं ने कल्पना चावला का किरदार निभाने के लिए हीरोइन की तलाश शुरू कर दी है।

इस फिल्म में कल्पना चावला का किरदार निभाने के लिए फिल्म निर्माताओं ने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपडा से सम्पर्क किया है लेकिन प्रियंका चोपडा ने इस फिल्म के लिए स्पष्ट जबाव नहीं दिया है। गौर हो कि पिछले दिनों बॉक्सर मैरीकॉम के जीवन पर फिल्म बनी थी जिसको दर्शकों ने काफी सराहा था और इस फिल्म में प्रियंका चोपडा ने मैरीकॉम का किरदार निभाया था जो लीड रोल में नजर आई थीं।

वहीं जब अभिनेत्री प्रियंका चोपडा से इस फिल्म को लेकर सवाल किया तो उनका जवाब था कि अभी मेरे पास 6 फिल्मों के ऑफर है और इनमें कई फिल्मों की स्क्रिप्ट अच्छी है। मेरे पास कल्पना चावला का किरदार निभाने का ऑफर आया था लेकिन मैंने अभी तक स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। प्रियंका चोपडा ने कहा कि मैं इतने समय में सिर्फ दो ही फिल्में कर सकती हूं क्योंकि मेरे पास इतना ही समय है।

प्रियंका ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे कौनसी दो फिल्में साइन करेंगी। प्रियंका चोपडा का कहना था कि मैं अमेरिका व भारत दोनों जगह काम करूंगी इसलिए मेरे पास इतना ही समय होगा कि मैं सिर्फ दो फिल्में ही कर पाउंगी। प्रियंका ने कहा कि अमेरिका में टीवी शो "क्वांटिको" में मेरे किरदार को काफी सराहा गया है और निर्माता टीवी शो "क्वांटिको" के और एपिसोड बनाना चाहते हैं इसलिए मुझे अमेरिका में भी काम करना पडेगा। अब देखना है कि वे दो कौनसी फिल्में होंगी जिन फिल्मों को प्रियंका चोपडा साइन करेंगी।