मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 195 अंक उछलकर 26,000 अंक के स्तर को पार कर 26,034.13 अंक पर पहुंच गया। यह इसका करीब एक माह का उच्चस्तर है।
वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच हालिया गिरावट वाले बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में लाभ दर्ज हुआ। इस सप्ताह डेरिवेटिव निपटान से पहले मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेवा, वाहन और बैंकिंग शेयरों में तेजी आई।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,900 अंक के स्तर को लांघ गया। हालिया गिरावट वाले शेयरों में मूल्यवर्धन खरीदारी और सटोरियों की शॉर्ट कवरिंग से बाजार में तेजी आई। रुपये की मजबूती तथा वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख से भी बाजार धारणा को बल मिला।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगातार सकारात्मक दायरे में रहने के बाद अंत में 195.42 अंक या 0.76 प्रतिशत के लाभ से 26,034.13 अंक पर बंद हुआ। यह इसका 2 दिसंबर के बाद का उच्चस्तर है। इससे पिछले सत्र में गुरुवार को सेंसेक्स 11.59 अंक टूटा था। निफ्टी भी 64.10 अंक या 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,925.15 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान इसने 7,937.20 अंक का उच्चस्तर भी छुआ।
सेंसेक्स 195 अंक उछलकर 26,000 अंक के पार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय