दमिश्क: सीरिया के होम्स शहर में सोमवार को दो कार बम हमले हुए, जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 अन्य घायल हो गए। ब्रिटेन स्थित 'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' ने कहा कि बम विस्फोट होम्स के अल-जाहरा में मुख्य चौराहे पर हुए।

न्यूज एजेंसी 'साना' ने होम्स के गर्वनर के हवाले से शुरुआती रिपोर्ट में छह लोगों के मारे जाने की बात कही थी। अल-जाहरा जिले में अलविते अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं।

इस माह के आरंभ में इसी जगह एक बम विस्फोट में 20 से ज्यादा लोग मारे गए थे और कई अन्य लोग घायल हुए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है।