नई दिल्ली: एक दिन ऐसा आएगा जब भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश एक हो जाएंगे जिससे अखंड भारत या अविभाजित भारत का निर्माण होगा. ऐसा मानना है बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव का. माधव ने कहा कि RSS अब भी इस बात में भरोसा रखता है कि एक दिन ये सभी हिस्से लोकप्रियता और सहमति के आधार पर एक साथ अखंड भारत का निर्माण करेंगे.

अंतर्राष्ट्रीय समाचार चैनल ‘अल जजीरा’ को दिए साक्षात्कार में राम माधव ने कहा अखंड भारत का सपना बिना किसी युद्ध के आम सहमति से भी संभव हो सकता है. ऐतिहासिक कारणों से इन्हें अलग हुए छह दशक ही तो बीते हैं.

हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका यह मतलब नहीं है कि हम किसी देश के खिलाफ जंग छेड़ेंगे, हम किसी देश को अपने में मिला लेंगे. बिना युद्ध के आपसी सहमति से यह हो सकता है. यह कार्यक्रम पीएम नरेंद्र मोदी की क्रिसमस के दिन पाकिस्तान की अचानक यात्रा से पहले संभवत: लंदन में रिकार्ड हुआ और कल रात उसे प्रसारित किया गया.

आरएसएस के प्रचारक रह चुके माधव ने कहा कि भारत ऐसा भूखंड है जहां एक खास जीवनशैली, खास संस्कृति या सभ्यता का पालन किया जाता है. उन्होंने कहा कि हम उसे हिंदू कहते हैं- क्या आपको उससे कोई परेशानी है? भारत की एक संस्कृति है. हम एक संस्कृति है, हम एक हैं, हम एक राष्ट्र हैं.

उनका यह बयान उस रात सामने आया है जब पीएम नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के अपने समकक्ष नवाज शरीफ से मिलने अचानक लाहौर गए.