मुंबई : शाहरूख-काजोल की मौजूदगी के बावजूद 'दिलवाले' में अपने काम के लिये तारीफें बटोरने वाली कृति सैनन ने सलमान की फिल्म 'सुल्तान' को लेकर चल रही अफवाहों का खंडन कर दिया। इससे पहले परिणिति चोपड़ा ने भी फिल्म का हिस्सा होने की खबरों से इनकार किया था।
कृति बोलीं- मुझे नहीं मिला ऑफर
बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा थी कि कृति ने 'सुल्तान' साइन कर ली है। लेकिन कृति ने ट्विटर के माध्यम से इन सभी अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने लिखा, 'मैं फिर से साफ करना चाहूंगी कि मुझे सुल्तान का ऑफर नहीं मिला।'
\'सुल्तान\' में सलमान के अपोजिट रोल की खबर पर परिणीति के बाद अब कृति की ना
आपके विचार
पाठको की राय