नई दिल्ली| दूरसंचार सेवायें देने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी भारती एयरटेल ने दिल्ली और मुंबई के प्रीपैड टूजी, थ्रीजी और 4जी ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड वैलिडिटी वाला डाटा प्लान पेश किया है। कंपनी के निदेशक अजय पुरी (मार्केट ऑपरेशंस) ने बताया कि नये प्लान के तहत दिल्ली में ग्राहकों को 24 रुपये के रिचार्ज पर 35 मेगाबाइट (एमबी), 51 रुपये पर 75 एमबी और 74 रुपये पर 110 एमबी डाटा प्राप्त होगा।

इसी तरह मुंबई में 22 रुपये में 30 एमबी, 54 रुपये में 80 एमबी और 73 रुपये में 110 एमबी डाटा मिलेगा। यह प्लान 28 दिसंबर से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि यह प्लान हमारी ग्राहकों को बेहतर और सस्ती सेवा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। अनलिमिटेड वैलिडिटी वाला डाटा प्लान पेश करने की हमें बेहद खुशी है। इससे ग्राहकों को प्लान की अवधि समाप्त होने की चिंता से मुक्ति मिलेगी।