ग्वालियर । गुना - शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र में ओलावृष्टि के मुआवजे के लिए बजट जारी करवाने हेतु पत्र लिखा।सिंधिया ने अपने पत्र में अपने संसदीय क्षेत्र का उल्लेख करते हुए जानकरी दी की विगत अक्टूबर माह में लगभग 2962 हैक्टेयर फसल को नुकसान हुआ था। उक्त खराब हुई फसल का सर्वे करके जिला प्रशासन ने 5 करोड़ 32 लाख रुपए के मुआवजे का वितरण करने का प्रस्ताव राजस्व विभाग भोपाल को भेजा गया था। लेकिन आज तीन माह बीत जाने के बावजूद मुआवजे वितरण के लिए बजट स्वीकृत नहीं हुआ है। मध्यप्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह हमारा संसदीय क्षेत्र भी सूखे से प्रभावित था। जिसमें पूरे शिवपुरी जिले को शामिल नहीं किया गया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र
आपके विचार
पाठको की राय