जबलपुर। एफएम रेडियो जॉकी प्रीति कलवानी की मदन महल के आरसी हॉस्टल में संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कटनी निवासी प्रीति पिता जयप्रकाश कलवानी (21) जबलपुर के एक निजी एफएम रेडियो में रेडियो जॉकी थी। प्रीति मंगलवार रात ड्यूटी से लौटने के बाद खाना खाकर बाथरूम में गई थी। जहां से काफी देर तक बाहर न निकलने पर उसकी रूममेट छात्राओं ने हॉस्टल संचालक को इसकी सूचना दी।
जिसके बाद संचालक ने बाथरूम का दरवाजा तोडकर देखा तो प्रीति का सिर पानी की बाल्टी में डूबा था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। प्रीति को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हॉस्टल की छात्राओं के अनुसार प्रीति मिलनसार और हंसमुख स्वभाव की थी।
रेडियो जॉकी प्रीति की संदिग्ध मौत, बाथरूम में मिला शव
आपके विचार
पाठको की राय