दिल्ली : अदाकारा दीपिका पादुकोण ने अपनी नई फिल्म ‘फाइडिंग फैनी’ में ‘आई एम ए वर्जिन’ संवाद में ‘वर्जिन’ शब्द पर सेंसर बोर्ड के ऐतराज जताने पर कहा है कि बोर्ड को अपने दिशानिर्देशों में एकरूपता रखनी चाहिए। दीपिका (28) ने सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टीफिकेशन (सीबीएफसी) पर अपने दिशानिर्देशों में एकरूपता नहीं रखने को लेकर सवाल उठाया। दरअसल, बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर में इस शब्द को हरी झंडी दिखाई थी।
दीपिका ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि कोई एकरूपता नहीं है ..यदि इसने ट्रेलर में इजाजत दी तो फिल्म में क्यों नहीं? एक ट्रेलर रिलीज करने से पहले भी सेंसर प्रमाणपत्र लेना होता है। हम किसी भी स्तर पर सेंसर बोर्ड के खिलाफ नहीं हैं ना ही हम उन पर सवाल उठाना चाहते हैं।’
फिल्म के ट्रेलर के मुताबिक दीपिका ने एक विधवा का किरदार निभाया है और वह अपने पति की शादी के दिन मौत होने पर इस संवाद का इस्तेमाल करती है। यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज हो रही है।