भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 145 अंकों की गिरावट के साथ 25,591 पर और निफ्टी 48 अंकों की गिरावट के साथ 7,786 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 4.83 अंकों की कमजोरी के साथ 25,731.07 पर खुला और 145 अंकों या 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 25,591 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,787 के ऊपरी और 25,485 के निचले स्तर को छुआ.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.05 अंकों की कमजोरी के साथ 7,829.40 पर खुला और 48 अंकों या 0.62 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,786 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,846 के ऊपरी और 7,777 के निचले स्तर को छुआ.
कारोबार के दौरान इंफोसिस, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, इंडसइंड बैंक और हिंडाल्को जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज हुई. वहीं एक्सिस बैंक, सन फार्मा, भारती एयरटेल, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी दर्ज हुई.
सेंसेक्स 145 अंक लुढ़का, निफ्टी 7,800 के नीचे बंद
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय