आगामी फिल्म 'रॉक ऑन 2' में मुख्य किरदार निभानेवाले अभिनेता अर्जुन रामपाल का कहना है कि फिल्म में रोमांस को ज्यादा जगह नहीं दी गई है. फिल्म पूरी तरह से संगीत पर आधरित है. अर्जुन के अलावा फिल्म में फरहान अख्तर, श्रद्धा कपूर और प्राची देसाई भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर खुद फरहान और रितेश सिधवानी हैं.
अर्जुन ने अपने एक बयान में कहा,' फिल्म में संगीत की सबकुछ है. इसलिये फिल्म में दर्शक मुझे किसी अभिनेत्री के साथ नहीं बल्कि गिटार के रोमांस करते देखेंगे.' यह फिल्म 2008 में आई फिल्म 'रॉक ऑन' की सीक्वल है. 'रॉक ऑन' में भी रोमांस बहुत अधिक नहीं था बल्कि संगीत को प्राथमिकता दी गई थी. फिल्म के गाने सुपरहिट हुए थे.
वहीं अर्जुन ने जब मीडिया से दूर रहने के बारे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे फिल्म की शूटिंग को लेकर शिलांग में थे जो यहां से काफी दूर है. अर्जुन ने बताया कि फिल्म के आधे हिस्से की शूटिंग हो चुकी और बाकी शूटिंग 15 जनवरी के बाद होगी. अर्जुन फिल्म 'रॉय' में नजर आये थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.
जानें \'रॉक ऑन 2\' में किसके संग रोमांस करेंगे अर्जुन रामपाल ?
आपके विचार
पाठको की राय