शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बड़े उछाल के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 217 अंकों की बढ़त के साथ 25,736 पर और निफ्टी 73 अंकों की बढ़त के साथ 7,834 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 93.90 अंकों की गिरावट के साथ 25,425.32 पर खुला और 217 अंकों या 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 25,736 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,758 के ऊपरी और 25,414 के निचले स्तर को छुआ.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.30 अंकों की गिरावट के साथ 7,745.65 पर खुला और 73 अंकों या 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 7,834 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,841 के ऊपरी और 7,733 के निचले स्तर को छुआ.

कारोबार के दौरान आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, ओएनजीसी और वेदांता जैसे शेयरों में मजबूती आई है. हालांकि सन फार्मा, एशियन पेंट्स, गेल, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचयूएल जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है.