भोपाल। व्यापम घोटाले के आरोपी तथा पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की जमानत पर रिहाई को लेकर युवा कांग्रेस ने आज प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवाजी नगर चौराहा पर प्रदर्शन करने पहुंचे। कार्यकर्ताओं के हाथों में व्यापम घोटाले संबंधी कई नारे लिखी तख्तियां थीं। युवा कांग्रेस का कहना है कि अब जमानत मिलने पर शर्मा स्वयं को निर्दोष बता रहे हैं जबकि जब उनकी गिरफ्तारी हुई थी तब उन्होंने कहा कि वे तो इस मामले की छोटी मछली हैं, बड़े मगरमच्छ तो कोई और है। युकां नेताओं ने शर्मा से अपील की है कि वे जनता की अदालत में मगरमच्छों के नाम उजागर करें।
लक्ष्मीकांत शर्मा की जमानत पर रिहाई के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
आपके विचार
पाठको की राय